झांसी सुभाष रायकवर आज लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति डडिया पुरा झासी में प्रबध कमेटी के लिए 3 वार्डों में चुनाव संपन्न हुआ झासी आज दिनांक 19/09/2024 को दोपहर 2 बजे तक 100 परसेंट वोटिंग निश्पक्ष हुई जिसमें झासी रायकवार समाज के सभी वरिष्ठ युवा महिला समाज सेवी तथा
डॉ सुभाष रायकवार सदस्य लक्ष्मी तालाब मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड डडिया पुरा एवं जिला महासचिव अपना दल एस झासी बुंदेलखंड मुख्य रूप से रहे।