

झाँसी अपना दल एस के तत्वाधान में मां रक्षा माई मंदिर रायकवार समाज मंदिर बरुआ सागर जिला झांसी में बैठक आयोजन मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एवं खिचड़ी वितरण की गई दिनांक 14 जनवरी दिन मंगलवार की गई जिसमें मुख्य अतिथि अपना दल एस के जिलाध्यक्ष दीपेंद्र पटेल व विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष रायकवार जिला महासचिव अपना दल एस झासी रायकवार समाज अध्यक्ष बरूआसागर देवेन्द्र रायकवार अध्यक्षता में संपन्न हुई रायकवार मछुआरा विभिन्न समस्याओं पर चिंतन मंथन किया एवं रायकवार समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया वह अपना दल एस की नीतियों से प्रभावित होकर एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जी के नेतृत्व में समाज को और मजबूती प्रदान होगी रायकवार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका बरुआसागर चेयरमैन पार्टी में शामिल हुए तत्काल जिला अध्यक्ष जी द्वारा शंकर भाई जी को जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया रामभरोसे रायकवार सर