

कानपुर। पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना किदवई नगर क्षेत्र में पुलिस ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की।
सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम की अहम भूमिका रही। क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर साइट नंबर वन पर देर रात करीब 11:30 बजे दबिश दी। इस दौरान 19 जुआरी मौके से पकड़े गए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹7.5 लाख नगदी बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित विभागीय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।