हर बेटी के भाग्य मे पिता होता है, पर हर पिता के भाग्य मे बेटी नही होती। बेटा भाग्य से मिलता है पर बेटी सौभाग्य से मिलती इस अवसर पर डिलारी की रिंकी ने अपने पिता का नाम रोशन किया उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश जिला मुरादाबाद की रिंकी.कश्यप ने कश्यप समाज का ही नहीं. उत्तर प्रदेश सहित जिले और गाव का भी नाम रोशन किया। रिंकी कश्यप ने उत्तराखण्ड में भी जीत का परचम लहराया 2021 में बेस्ट. Bolwer 2023 मैं women uttrakhand premier league 2023 जीता डिलारी की बेटी ने उत्तराखंड क्रिकेट चैंपियनशिप 2023 में जीती. और आज। उत्तराखंड में गोला फेक मे गोल्डमेडल जीता इस अवसर पर कश्यप समाज ने रिकी कश्यप को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।