कानपुर बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर उर्फ़ राहुल बच्चा ने
फौजी छविराम कश्यप के घर जन्मी बिटिया को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया और बिटिया को स्वस्थ एवं उनके उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं तातपश्चात फ़ौजी छविराम कश्यप ने विधायक जी के निवास पर उनका मुँह मीठा कराया।छविराम ने बताया की बेटी का जन्म 5 जनवरी 2025 में 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुर में हुआ है और फौजी अपनी बहादुरी और समाज सेवा में बहुत प्रसिद्ध हैं इसीलिए विधायक जी फौजी को अपना भाई मानते हैं जब उन्हें मालूम चला की फौजी के घर बेटी ने जन्म लिया है तो वह तुरंत टेलीफोन द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया।और फौजी ने अपनी बेटी का जन्म बड़े धूमधाम से मनाया उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि आज के ही दिन मेरी बड़ी बेटी आरोही कश्यप का भी जन्मदिन है और आज के दिन दूसरी बेटी ने भी मेरे घर जन्म लिया है इसलिए हम सब बहुत खुश हैं उन्होंने कहा बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं बहुत लोग बेटी का जन्म होने पर दुखी हो जाते हैं लेकिन फौजी ने कहा मैं बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं मानता मैं तो मानता हूं की बेटी बेटों से ज्यादा माता-पिता और अपने परिवार का ख्याल रखती हैं