कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
10 September 2024

ट्रेंडिंग

पूर्वांचल राज्य की स्थापना: केवट रामधनी बिंद,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भाारतीय मानव समाज पार्टी
निषादों के वंशज राजा उत्तानपाद का पुत्र महान हरि भक्त ध्रुव: ए. के. चौधरी की कलम से
टीकमगढ़ जिले के लखन रैकवार (उम्र 19 वर्ष) की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
माननीय शोभाराम कश्यप: बुन्देलखण्ड के पर्यावरण योद्धा और समाज सेवी: संतोष रायकवार की क़लम से
महान विभूति: महराज शिवपाल निषाद नाहर का अवसान
आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा

पनकी वर्मा टेंट हाउस द्वारा भव्य कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।


कानपुर नगर पनकी क्षेत्र स्थित बांग्ला नंबर 140 और 141 एफ ब्लॉक पनकी में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ वर्मा टेंट हाउस के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी महिला पुरुष बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया कलश यात्रा वर्मा प्रसाद जी की निज निवास से पनकी धाम होते हुए कछुआ तालाब से वापस आई। उसके उपरांत भक्तगणों ने प्रशाद ग्रहण कर पनकी महंत व कथावाचक आचार्य राम आशीष शुक्ला का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन परमपिता परमेश्वर शिव पार्वती जी की आशियां अनुकंपा से सरिया श्रीमती राजेश्वरी देवी पत्नी श्री वर्मा प्रसाद आत्मज स्वर्गीय यशोदा देवी एवं स्वर्गीय बुद्धू राम कश्यप की पूज्य पूर्वजों के गया में श्राद्ध के उपरांत आयोजित किया जा रहा है जिसमें 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ 30 मार्च से 5 मार्च तक प्रति दिन दोपहर 2:00 बजे शाम को 7 बजे तक भागवत आचार्य राम आशीष शुक्ला परशुराम जी महाराज बिटोरा तिंदवारी बांदा जी के मुखारविंद से कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होगा। तथा 6 अप्रैल दिन शनिवार को 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम स्वागत कांक्षी सतीश कुमार कश्यप सुनील कुमार कश्यप अमित कुमार अनिल कुमार राहुल महेश कुमार राम सजीवन विष्णु आशीष संगम तीर्थ रामनरेश राजेंद्र रामकुमार मनोज दीपक अजय विजय पट्टे दर्शन अभिलाषी आनंद मनीष राहुल शोभित मानव ऋषभ विशाल ओम वैभव तेजस अंश यस श्रेयांश कान्हा आदि राम श्रावनी प्रिंसी आशी अरुण कशिश पूजा तथा वर्मा प्रसाद रामस्वरूप नंदकिशोर रामकुमार रामखेलावन शिव प्रसाद श्याम नारायण आदि भक्ति गण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top