कश्यप सन्देश

5 October 2024

ट्रेंडिंग

श्री दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश को ग्राम ककराही के निवासियों की मांग: रोडवेज सेवा शुरू हो
पूरी व्यवस्था रिश्वतखोरी में डूबती जा रही है: श्यामलाल निषाद"गुरुजी"
गांधी जयंती पर हमीरपुर में प्रभारी मंत्री श्री रामकेश निषाद ने किया महापुरुषों का स्मरण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मानित किए ग्राम प्रधान
सहकारिता भवन लखनऊ में नवनिर्वाचित सांसदों, विधान परिषद सदस्यों का स्वागत एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह
बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा संपन्न
चंदापुर प्रकरण में मोस्ट ने दी पुलिस अधीक्षक को चेतावनी: श्यामलाल निषाद "गुरु जी"

महाराजा गुह राज निषाद एवं महर्षि काश्यप जयंती समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन।

कानपुर नवाबगंज क्षेत्र स्थित गंगा बैराज निषाद राज पार्क में एकलव्य जन कल्याण महासभा के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति 5 अप्रैल को इस वर्ष भीबड़े ही धूमधाम से मनाई गई महाराजा गुहा राज निषाद एवं महर्षि कश्यप जयंती सर्वप्रथम कार्यक्रम में महाराजा निषाद राज एवं महर्षि कश्यप जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीपांजलि प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा विनोद कुमार बिंद ने शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष प्रबंधक सुखलाल निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि एमडी कर्णधार पूर्व आईपीएस ब्रह्मवीर निषाद पूर्व उच्च शिक्षा अधिकारी, रामपाल सिंह राजपूत पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण कश्यप खंड विकास अधिकारी, शिवनारायण सिंह निषाद वैज्ञानिक सीएस आई आर न्यू दिल्ली,उदय राज निषाद एस एच ओ, मुख्य वक्ता चौधरी लोटन राम निषाद पूर्व राष्ट्रीय सचिव नेशनल एसोसिएशन ऑफिसर मैन, रामनारायण निषाद अंजलि पार्टी लान श्रीमती किरण लोधी डॉ अशोक बिंद, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अर्चना निषाद पूर्व महापौर प्रत्याशी आयोजक श्रीमती किरन रमेश वर्मा एकलव्य कार्यक्रम का संचालन राम सजीवन लाल एड, वक्ताओं की श्रेणी में श्रीमती गीता निषाद पूर्व चेयरमैन उत्तर प्रदेश डॉक्टर अभिनव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उन्नाव सदर अंजला वर्मा पूर्व डिप्टी मेयर कानपुर, रमेश वर्मा गीतेश श्रीमती गीता निषाद एड, श्रीमती विमल लोधी देवी प्रसाद निषाद, कोषाध्यक्ष बृज नारायण निषाद एडवोकेट नि उपाध्यक्ष दि लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर स्वागत अध्यक्ष इंजीनियर आकाश वर्मा निषाद पूर्व प्रधान, संरक्षक मंडल वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री पन्नालाल कश्यप निवेदक महावीर निषाद देवी प्रसाद निषाद दिलीप निषाद मल्लू जेपी निषाद देशराज निषाद श्रवण निषाद एड नीरज निषाद एड सिपाही लाल निषाद एड राजकुमार निषाद एड मुकेश कश्यप मनोज निषाद रमेश निषाद एलआईसी वीरेंद्र वर्मा सुरेश कश्यप राम मनोहर लाल कश्यप उत्तम लोधी छोटेलाल सुनील वर्मा रामचंद्र निषाद संदीप निषाद महेंद्र निषाद धर्मेंद्र राजू नरेंद्र कुमार दिनेश निषाद मोतीलाल निषाद गिरजा शंकर कश्यप अशोक निषाद सुशील कश्यप रामजी निषाद मनोज मछुआरा राज निषाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी कानपुरवरिष्ठ पत्रकार राजेश कश्यप,पत्रकार राजबहादुर धुरिया,संपादक प्रमोद गौडिया पत्रकार कार्तिक निषाद कमलेश निषाद पत्रकार दीपक निषादजिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने निषाद राज एवं महर्षि कश्यप की जयंती में संभाग किया तथा अगली कड़ी में कार्यक्रम में वैवाहिक परिचय सम्मेलन का स्टाइल एडवोकेट शाम कश्यप रामबाबू निषाद व उनकी टीम द्वारा लगाया गया था जयंती में मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से सामाजिक बंधुओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मेले का लुफ्त उठाया और प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों भरपूर आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में लोगों ने विशाल भंडारी का आनंद प्राप्त करते हुए महाराजा निषाद राज एवं महर्षि कश्यप जी की जय जयकार करते हुए अपने-अपने घर को प्रस्थान की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top