कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
10 September 2024

ट्रेंडिंग

पूर्वांचल राज्य की स्थापना: केवट रामधनी बिंद,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भाारतीय मानव समाज पार्टी
निषादों के वंशज राजा उत्तानपाद का पुत्र महान हरि भक्त ध्रुव: ए. के. चौधरी की कलम से
टीकमगढ़ जिले के लखन रैकवार (उम्र 19 वर्ष) की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
माननीय शोभाराम कश्यप: बुन्देलखण्ड के पर्यावरण योद्धा और समाज सेवी: संतोष रायकवार की क़लम से
महान विभूति: महराज शिवपाल निषाद नाहर का अवसान
आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा

कानपुर नगर में 22 निषादों के घर भीषण आग से जलकर राख खानेको मोहताज

उत्तर प्रदेश जिला कानपुर नगर तहसील नरवल – ग्राम सभा डोनपुर मजरा बहादुर खेड़ा निषादों/ केवट के गांव में लगी भीषण आग |

दर्जनों घर जलकर हुए रखा | इन परिवारों की सहायता के लिए Google Pay/UPI 8419085859 रामजी निषाद के एकाउंट जो आपकी इक्षा हो इन सजातीय भाइयों की मदद कर सकते हैं|

मदद के लिए इस QR Code से जो इक्षा हो धन राशि देकर मदद कर सकते है|

पीड़ित परिवार –

जगदीश पुत्र भगवानदिन निषाद, वीरेंद्र निषाद पुत्र जगदी, राजू पुत्र जगदीश, शिववीर पुत्र भगवानदिन निषाद, जयपाल पुत्र शिववीर, अमरपाल, धर्मपाल निषाद, बाबू राम पुत्र छेदी लाल, रमेश पुत्र बाबू राम, दिनेश, साठी, धनश्याम पुत्र साठी, प्रसाद पुत्र साठी, रामप्रताप पुत्र श्याम लाल, रामप्रसाद पुत्र श्याम लाल, रामस्वरुप पुत्र छेदी लाल, रामशंकर पुत्र श्याम लाल, पप्पू पुत्र रामशंकर, राजन, लेखराम, दीपू रामराज पुत्र छेदी लाल श्री राम पुत्र गोकुल धर्मराज, धीरेन्द्र, अर्जून |

इन सभी लोगों से मिलकर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर सरकार से मिलने वाले लाभ मुहैया कराने का आश्वासन दिया|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top