श्री अमर सिंह कश्यप निषाद मछुवारा को भारतीय वंचित समाज पार्टी के आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिये बी० वी० एस० पी० का फतेहपुर उ०प्र० का जिलाध्यक्ष जनपद बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है नवागत जिला अध्यक्ष अमर सिंह कश्यप ने कहा कि संगठन को यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि अनुशासन में रहकर बी० वी० एस० पी० के आन्दोलन को सफल बनाने और भारतीय वंचितों में राजनीति तथा आर्थिक चेतना लाने के लिये देश के लोगों को मेहनत और ईमानदारी से जोड़ेगे तथा राष्ट्रहित के लिये पार्टी को मजबूत बनाकर देश के अन्दर समता मूलक समाज बनाने में सदैव कार्यरत रहूंगा। और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपी है और फतेहपुर कार्यकर्ता साथियों और जनता को या विश्वास दिलाता हूं कि आपके सम्मान,हक और अधिकार की बात पार्टी एवं संगठन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुँचा कर हर सुविधा मुहैया करने का संकल्प लेता हूं।
नाम- श्री अमर सिंह कश्यप निषाद, मछुवारा
पत्ता- ग्राम किशुनपुर कपिली जनपद फतेहपुरउ ० प्र०मो० 9794772974