कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
9 September 2024

ट्रेंडिंग

माननीय शोभाराम कश्यप: बुन्देलखण्ड के पर्यावरण योद्धा और समाज सेवी: संतोष रायकवार की क़लम से
महान विभूति: महराज शिवपाल निषाद नाहर का अवसान
आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा
मल्लाह जाति: अपराधी जनजातियों का कलंक और पहचान की तलाश: मनोज कुमार मछवारा की कलम से
राष्ट्रीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन मेंआदिवासी कश्यप कहार निषाद समुदाय की एकजुटता पर जोर
समतामूलक और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना: सर्वेश कुमार "फिशर" की कलम से
राजनीति का परिदृश्य: राम सिंह "राम" कश्यप की कलम से
विजय निषाद को निषाद पार्टी द्वारा चित्रकूट मंडल का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अमर सिंह कश्यप को भारतीय वंचित समाज पार्टी फतेहपुर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नवागत फतेहपुर जिला अध्यक्ष अमर सिंह कश्यप

श्री अमर सिंह कश्यप निषाद मछुवारा को भारतीय वंचित समाज पार्टी के आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिये बी० वी० एस० पी० का फतेहपुर उ०प्र० का जिलाध्यक्ष जनपद बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है नवागत  जिला अध्यक्ष अमर सिंह कश्यप ने कहा कि संगठन को यह पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि अनुशासन में रहकर बी० वी० एस० पी० के आन्दोलन को सफल बनाने और भारतीय वंचितों में राजनीति तथा आर्थिक चेतना लाने के लिये देश के लोगों  को मेहनत और ईमानदारी से जोड़ेगे तथा राष्ट्रहित के लिये पार्टी को मजबूत बनाकर देश के अन्दर समता मूलक समाज बनाने में सदैव कार्यरत रहूंगा। और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपी है और फतेहपुर कार्यकर्ता साथियों और जनता को या विश्वास दिलाता हूं कि आपके सम्मान,हक और अधिकार की बात पार्टी एवं संगठन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुँचा कर हर सुविधा मुहैया करने का संकल्प लेता हूं।
नाम- श्री अमर सिंह कश्यप निषाद, मछुवारा
पत्ता- ग्राम किशुनपुर कपिली जनपद  फतेहपुरउ ० प्र०मो० 9794772974

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top