कश्यप सन्देश

5 October 2024

ट्रेंडिंग

श्री दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश को ग्राम ककराही के निवासियों की मांग: रोडवेज सेवा शुरू हो
पूरी व्यवस्था रिश्वतखोरी में डूबती जा रही है: श्यामलाल निषाद"गुरुजी"
गांधी जयंती पर हमीरपुर में प्रभारी मंत्री श्री रामकेश निषाद ने किया महापुरुषों का स्मरण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मानित किए ग्राम प्रधान
सहकारिता भवन लखनऊ में नवनिर्वाचित सांसदों, विधान परिषद सदस्यों का स्वागत एवं मेधावी छात्रों का पुरस्कार वितरण समारोह
बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आम सभा संपन्न
चंदापुर प्रकरण में मोस्ट ने दी पुलिस अधीक्षक को चेतावनी: श्यामलाल निषाद "गुरु जी"

आई एम ए का 17मई से तीन दिवसीय मेडिकल कॉलेज में होगा रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

कानपुर नगरआज दिनांक 15 मई 2024 दिन बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा ने आई एमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के 41वें शिफ्रेशर कोर्स 2024 के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दोपहर 1:00 बजे आईएमए कानपुर के सेमिनार हाल में किया गया।

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी, डॉ विकास शुक्ला सहायक निदेशक आई एम.ए. सी.जी.पी कानपुर सब फैकल्टी सचिव डॉ कुनाल सहाय, डॉ दीपक श्रीवास्तव सहायक वित्त सचिव डॉ मनीष निगम वैज्ञानिक सचिव डॉ प्रीती शुक्ला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर एवं डॉ शालिनी मोहन प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर की अध्यक्ष डा० नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि दिनांक 17 मई से मई 2024 तक आई.एम.ए. सीजीपी (कॉलेज से 19 ऑफ जनरल प्रेक्टीशनर्स) कानपुर सब फैकल्टी का 41वां वार्षिक रिफ्रेशर कोर्स जी एस वी एम मेडिकल कालेज कानपुर के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। कानपुर आईएमए के इतिहास में पहली बार इस बार का रिफ्रेप्टर कोर्स 3 दिन का होगा। इस रिफ्रेशर कोर्स में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक, वक्ता के रूप में भाग लेगें तथा कानपुर के चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों, उनके निदान एवं नवीनतम उपचार के संबंध में व्याख्यान देंगें।

आई.एम.ए. सी.जी.पी. कानपुर सब फैकल्टी के असि० डायरेक्टर डॉ विकास शुक्ला ने बताया कि इस बार 3 दिन चलने वाले इस रिफ्रेशर कोर्स की धीम Learning the Basics of all Emergencies’ है। इस बार इस आईएमए सीजीपी

प्रोग्राम के लिए एमसीआई ने सबसे अधिक 9 क्रेडिट पॉइंट्स दिए है जो चिकित्सकों को आगे बहुत ही सहायक सिद्ध होगे। इस रिफ्रेशर कोर्स में कुल 22 वैज्ञानिक सत्र होगे। आई०एम०ए० सी०जी०पी० का उद्घाटन दिनांक 17 मई, 2024 को सांय 4:00 से 5.00 बजे मेडिकल कालेज के सभागार में मुख्य अतिथि प्रो डॉ वी के ओझा एच ओ डी डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी केजीएमयू लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ सत्यजीत बोरा नेशनल डीन आईएमए सीजीपी एवं डॉ मोहित गुप्ता कार्डियोलॉजिस्ट जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली होगे। इस कार्यक्रम के पैट्रन डॉ० संजय काला प्रधानाचार्य जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज कानपुर है। इस बार की आयोजक टीम ने दो कार्यशाला एवं कई पैनल डिस्कशनस का भी आयोजन किया गया है। जो रोजमर्रा में मरीजों के इलाज में उपयोगी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top