कश्यप सन्देश

14 September 2024

ट्रेंडिंग

प्रथम संन्यासी सांसद: स्वामी ब्रह्मानंद लोधी के पुण्य-तिथि पर श्रद्धांजलि: कश्यप संदेश परिवार
पत्रकार पंकज कश्यप को जान से मारने की धमकी: लोकतंत्र में कलम की आवाज़ को दबाने का प्रयास
बाबा मोती राम मेहरा: सेवा और बलिदान की अद्वितीय मिसाल:मुकेश कश्यप की कलम से
निषाद संस्कृति का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम: बृज मोहन स्वामी की कलम से
पूर्वांचल राज्य की स्थापना: केवट रामधनी बिंद,राष्ट्रीय अध्यक्ष,भाारतीय मानव समाज पार्टी
निषादों के वंशज राजा उत्तानपाद का पुत्र महान हरि भक्त ध्रुव: ए. के. चौधरी की कलम से

मयूर मिरा किल्स बना विजेता

कानपुर 19 मई । कानपुर क्रिकेट एयोसियेशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) का फाइनल मुकाबले रहमान (17 पर 3) कमला क्लब में मयूर मिराकिल्स, ने अब्दुल रहमान, सौरभ सिंह (35) एवं लविश श्रीवास्तव (३५) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पटेल प्रापर्टीज को 8 विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

संक्षिप्त स्कोर – परोक्त प्रापर्टीज – 97 रन सब आउट 19.3 ओवरों में देवेन्द्र 21, रवीन्द्र आनन्द 20 एवं अंकित दुग्गल 19 रन रहमान 17 पर 3, इन्द्रभूषण 13पर 2, रामसिहं 17 पर 2 एवं सैफ हसन 20 पर 2 विन मयूर मिराकिल्स : 2 विकेट पर 98 रन 14.4 ओवरों में सौस सिंह 35 एवं लविश श्रीवास्तव 34 रन सनी भारतीय 14 पर 1 विकेर।

मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिविध मुईन सिद्दीकी ने विजेता टीम को ट्राफी एवं 1 लाख की विजेता राशि देकर सम्मानित किया जबकि डा० दीपक श्रीवास्तव. 50 हजार की राशि उप विजेता टीम को ट्राफी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज उपविजेता टीम को ट्राफिएवं सर्वश्रेष्ठ गेंद‌बाज वैभव पान्डे एवं प्लेयर अफ दि सीरीज का पुरस्कार अमन भदौरिया की विशाल जैन नेप्रदान किये मुख्य अतिथि का स्वागत सौरभ गुप्ता सचिव के. सी.ए. कौशल कटियार ने ने किया जबकि धन्यवाद सचिन  कुमार ने किया संचालन दिनेश कटियार ने इस अवसर पर पी. एस. नेगी अनिल रावत, महेश पाल, भरत पान्डे, सौरभ सिंर, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top