


कानपुर नगर फैटी लीवर जागरूकता दिवस पर डॉक्टर अनुभव कुमार , डॉक्टर सुमंत ,डॉक्टर गौरव डॉक्टर एच.एस. चावला के द्वारा फैटी लिवर रोकथाम और उसके उचित इलाज के लिए जागरूकता अभियान पैदा करना एवं लोगों को उनकी समस्याओं से बचाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कानपुर मेडिकल सेंट्रल (केएमसी) पर आयोजित की गई डॉक्टर गौरव चावला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम फैटी लिवर रोग के विषय में जागरूक न होने के कारण इससे होने वाली दिक्कतों से सामना कर रहे हैं इसके लिए जनता को शिक्षित करने की जरूरत है फैटी लीवर तब होता है जब कोशिकाओं में अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है और अत्यधिक शराब का सेवन मधुमेह और मोटापा इसका कारक बनता है यह विश्व में 25% लोगों को प्रभावित करता है यदि उपचार न किया जाए तो फैटी लीवर काफी गंभीर परिस्थितियों पैदा कर लोगों को बीमार कर देता है इसके रोग से बचाव के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं जैसे फल सब्जी साबुत अनाज और प्रोटीन वाले आहार को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें यदि हम नियमित व्यायाम करते हैं जैसे तेज चलना या साइकिल चलाना और अपने वजन को संतुलित रखते हैं तो इस बीमारी से बचा जा सकता है डॉक्टर गौरव चावला ने बताया की फैटी लिवर दिवस पर केएमसी हॉस्पिटल रोगियों की बेहतर देखभाल करने में आगे आया है और इस प्रकार के रोग को पहचान कर उचित इलाज करता रहा है डॉक्टर सुमंत ने बताया की केएमसी हॉस्पिटल इस प्रकार के सभी रोगों को पहचान और उनकी देखभाल में समुचित प्रबंध करता है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉक्टर अनुभव कुमार डॉक्टर सुमन डॉक्टर गौरव चावला डॉक्टर स चावला ने संबोधित किया और रोगों को पहचान कर उसका उचित समय पर उचित इलाज करने की सलाह दी इसके लिए केएमसी हॉस्पिटल आपके लिए सर्व सुलभ है और यहां के डॉक्टर इस रोग को पहचान कर उनका सही इलाज करने में अपने अनुभव का प्रयोग करते हैं।