कश्यप सन्देश

19 July 2025

ट्रेंडिंग

बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई. हरेंद्र प्रसाद निषाद का निधन, समाज में शोक की लहर

कल्याणपुर में न्यू लाइफ बेबी केयर हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

कानपुर, कल्याणपुर। G.C. 86  केशवपुरम नियर सीएनजी पेट्रोल पंप स्थित न्यू लाइफ बेबी केयर हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक अभिजीत सांगा,ने अस्पताल केद्वारा किया गया उन्होंने अस्पताल के निदेशकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में छोटे बच्चों के इलाज हेतु इस प्रकार के अस्पताल की बहुत की आवश्यकता थी।

निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह निषाद, नरेंद्र कुमार सिंह(नंदू), एवं डॉ. रेहान (शहीद)  विष्णु ने बताया कि अस्पताल में नवजात से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए कम खर्च में बेहतरीन इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें OPD, IPD, ICU,NPDU, दस बेड सहित प्राइवेट व डुप्लेक्स रूम, एवं 24घंटे इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं। ग्रामीण अंचल से आने वाले मरीजों के लिए एम्बुलेंस, कैंटीन एवं ठहरने के लिए डोमेट्रिहाल हाल की भी व्यवस्था की गई हैं

इस अवसर पर डॉ. गौरव आर्या, डॉ. अक्षय शुक्ला, डॉ. सत्यम गुप्ता, डॉ. राकेश त्रिपाठी, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. निखिल यादव, डॉ. नंदू सिंह, सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे।

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जयवीर सिंह निषाद, मंत्री ओमप्रकाशराजभर के प्रति निधि राजीव सिंह , प्रकाश राजभर, हरिशंकर निषाद पत्रकार, पूरन सिंह निषाद, नरेंद्र सिंह लोधी, राम जी निषाद (पत्रकार), अमन सोनी, जितेंद्र कश्यप, अनिल गौड़, हेमचंद्र कुशवाहा, शक्ति पांडे (कांग्रेस नेता) अनिल गौड़ रणजीत सिंह जेपी द्विवेदी,ओमप्रकाश, डॉक्टर दिलीप कुमार,आदि गणमान्य लोग भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top