कानपुर नगर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया सुश्री बहन कु. मायावती जी पूर्व मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कानपुर जनपद में 213 सीसामऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी श्री बीरेन्द्र कुमार शुक्ला जी को बनाया गया जिसमें मुख्य मण्डल प्रभारी मा०. धन्श्याम चन्द्र खरवार जी (पूर्व सांसद राज्यसभा) अन्य मुख्य मण्डल प्रभारी में मा. जीतेन्द्र शंखवार जी मा० मुकेश कठेरिया जी, मा० अनिल पाल जी, मा. संजय गौतम जी की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार कप्तान जी ने प्रत्याशी की घोषणा करी । मुख्य रूप से मौजूद श्री मण्डल इंचार्ज रामशंकर कुरील जी व चारों जिला प्रभारी में श्री बी० पी० अम्बेडकर जी, श्री रामनारायन निषाद जी, श्री पंकज जगत बाल्मीकि जी, श्री कुलदीप गौतम जी व जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष मो० आमीन मुन्ना जी, जिला महासचिव श्री देवेन्द्र कुशवाह जी, जिला सचिव श्री सौरभ गौतम जी, श्री रमेश कमल जी, श्री अमित गौतम जी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।