कश्यप सन्देश

6 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

कानपुर की पुर्व मेयर स्व.सरला सिंह की जयंती पर किया नमन

कानपुर नगर दक्षिण क्षेत्र स्थित दामोदर नगर व रतनपुर वृद्ध आश्रम में स्वर्गीय सरला सिंह (पूर्व मेयर कानपुर) की जयंती पर भाजपा के नेता जीत प्रताप सिंह व प्रमुख लोगो द्वारा दामोदर नगर व रतनपुर स्थित वृद्धाश्रम में भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के मिलनसार ईमानदार एवं जुझारू नेता जीत प्रताप सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा परम धर्म है और हमार कर्तब्य भी जिसको हमें करने में बहुत ही आनंद अनुभूति होती है। माता जी के (पूर्व मेयर कानपुर) बताए मार्ग पर चलकर पूरे प्रदेश में समाज एवं लोगों की सेवा करना ही हमारे जीवन का लक्ष्य है। बताते चलें कि भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। पूर्व मेयर( माता जी) जयन्ती पर वृद्धा आश्रम में पहुँच कर वृद्ध महिलाओं और पुरुषों से मिलकर उनका कुशल क्षेम की जानकर उन्हे नमन किया। इस कार्यक्रम
मुख्य रूप से श्री विजय प्रताप सिंह जी , श्री शांतनु सिंह जी , श्रीमती श्वेता सिंह जी , जीत प्रताप सिंह, श्री तरुण खन्ना जी , श्रीमती जया शुक्ला जी , पुष्पा जी , रीना जी , श्री महेंद्र पांडे जी , श्री कमल तिवारी जी , अजय भदौरिया जी , दिनेश सिंह जी , अरविंद रावत , सुरेश गुप्ता , शिवा ठाकुर , युवराज सिंह, टीकम सिंह जी , बी के विश्वकर्मा , अंकित , राजकमल मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top