प्रयागराज राष्ट्रीय निषाद संघ एनएएफ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वर्गीय बाबू मनोहर लाल जी का सपना आखिरकार साकार हो ही गया गया जिसकी मांग उन्होंने सर्वप्रथम 1991 में संगम तट पर (इलाहाबाद) प्रयागराज के अधिवेशन श्रृंगवेरपुर किले का सौंदरिकरण और पर्यटन स्थल बनाने की मांग किया था । जिसकी बीजेपी सरकार ने13 दिसंबर 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजा निषाद राज के प्रायगराज में श्रृंगवेरपुर किले का वर्चुअल उद्घाटन कर विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई। जिसका निषाद समाज उनका हमेशा आभारी रहेगा इस वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि यह निषाद समाज की संस्कृतिक एवं पौराणिक धरोहर है जिसकी देखभाल करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर पूर्व मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति सहित गणमन्या लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर प्रयागराज महाराजा निषाद राज गुह्य के किले के सौन्दर्यकरण एवं पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए सर्वप्रथम तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय निषाद संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मेन स्वर्गीय मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने सन 1991 में संगम तट पर NAF संगठन के अधिवेशन में मांग किया था उसके बाद राष्ट्रीय निषाद संघ के पंडित अखिल मित्तल मझवार मिर्जापुर प्रदेश सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद एवं चौधरी लौटनराम निषाद ने सन 2011 में श्रृंगवेरपुर में निषादराज की जयंती मनाए जाने का कार्यक्रम शुरूआत किया और मांग रखी गई किले का निर्माण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए और महाराज निषाद राज की 51 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाए इसके बाद 16मार्च 2016 में किले पर निषादराज जी की जयंती मनाई गई अवसर पर विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि मुकेश साहनी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद विकास संघ एवं प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय सचिव लौटनराम निषाद, संरक्षक चौधरी परशुराम निषाद ने 35 फीट ऊंची निषाद राज जी की प्रतिमा लगाने का कार्य किया जो आज भी लगी हुई है मांग किया निषाद राज किले का विकास एवं श्रृंगवेरपुर धाम के नाम से विकसित किया जाए और महाराजा निषाद राज श्री राम की गले मिलते हुए 51 फुट की प्रतिमा लगाई जाए जिससे निषाद समाज का गौरव बड़े और पूरे विश्व में यह स्थान पार्टन के रूप में विकसित हो सके वह शुभ घड़ी 13 दिसंबर 2024 आई जिसमें भारत के कर्म योगी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं निषाद समाज के कुल भूषण मा.श्री बाबूराम निषाद सांसद राज्यसभा के अथक प्रयासों से आज वह सपना साकार हुआ जो हजारों वर्षों से निषाद समाज देख रहा था इस अवसर पर राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद सहित पूरे देश के पदाधिकारी एवं निषाद समाज प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व बाबूराम निषाद को धन्यवाद आभार प्रकट करता है। परंतु वहीं पर प्रयागराज में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ का उद्घाटन और महाराजा निषाद राज श्रृंगवेरपुर किले का वर्चुअल उद्घाटन कर निषाद समाज को सौगात दी परंतु वहीं पर संगम समीप चुंगी चौराहे पर निषाद राज की लगी प्रतिमा को रातों-रात हटाए जाने पर निषाद समाज काफी नाराज भी है सूत्रों से पता चला है कि वही बड़े पार्क में आने वाले समय में हटाई गई निषाद राज की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा, अंदर ही अंदर निषाद समाज के नाराज लोग के चेहरे पर खुशी भरी मुस्कान आई। उद्घाटन में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद संगठन के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ता के साथ भारी संख्या में उपस्थित रहे।