

कानपुर नवाबगंज क्षेत्र स्थित मैनावती मार्ग अंजलि पार्टी लान के प्रांगण में कानपुर नगर बहुजन समाज पार्टी कानपुर जिला यूनिट के तत्वाधान में
बहन कुमारी मायावती जी का 69 वा जन्म दिन बडे ही धूम धाम से अजंली पार्टी लॉन मैनावती मार्ग में मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मण्डल प्रभारी श्री दिनेश चन्द्रा जी (पूर्व एमएलसी नेता विधान परिषद) ने अपने वक्तव्य में बोला आदरणीया बहन कु. मायावती जी के चार बार के शासन काल के बारे में बताया व नवजवानों एवं महिलाओं को संगठन में भागीदारी दे व बसपा सरकार में हुए विकास कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताए एवं महापुरुषों के मिशन व मूवमेंट को जनमानस में बताने का कार्य करें। अन्य वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बातो को रखा व बहन मायावती जी के 69वें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप श्री रामशंकर कुरील व श्री रमेश कमल ने अपनी बातों को रखा, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जेपी गौतम ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद जिला प्रभारी पंकज जगत, कमल गौतम, ताराचन्द्र कुरील, जिला उपाध्यक्ष मो. आमीन मुन्ना, जिला महासचिव देवेंद्र कुशवाहा, जिला सचिव सौरभ गौतम, जिला कोषाध्यक्ष मोहन मिश्रा, पूर्व मण्डल प्रभारी श्री बी. पी. अम्बेडकर जी, सुरेन्द्र कुशवाहा ओमप्रकाश प्रजापति, रामआसरे कुरील, आरके भास्कर, राजाराम भारती, अमित गौतम, विधानसभा प्रभारी हरिकिशन ब्रम्हा, पन्नालाल जैसवार, जिला पंचायत सदस्य प्रवेंद्र मिश्रा कल्लू, विधानसभा अध्यक्ष भगवानदीन कक्कू, सर्वेश निषाद, ब्रिजमोहन गौतम, उमाशंकर आदर्श, सूरज गौतम, संजय शंखवार, नरेश कुरील, वीरेन्द्र गौतम, सूरज कठेरिया, मो. हनीफ घोसी, दीप सिंह, आदि लोग प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।