
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मिग्सन ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले 24 वर्षीय यश वर्मा निषाद ने अपने फ्लैट की 13वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक
कानपुर का रहने वाला था यश मृतक यश वर्मा मूल रूप से कानपुर की रामादेवी चौरहा के पास फ्रेंड कॉलोनी का रहने वाला था और नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था। वह पिछले डेढ़ साल से इस सोसाइटी में अकेला रह रहा था। पुलिस के अनुसार, अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अभी सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही यश के कमरे को खोला जाएगा, जिससे आत्महत्या के कारणों से जुड़े कुछ सबूत मिल सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है की जांच में जो भी तत्व सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी
स्क्रैप कारोबारी विजय कुमार वर्मा निषाद के बड़े बेटे यश वर्मा (निषाद)नौकरी के साथ एमसीए की पढ़ाई कर रहे थे फाइनल ईयर सेमेस्टर था।
यश के परिवारजनों ने बताया कि बीसीए कलकुटिया कालेज नोएडा से किया और एम सी ए श्यामलाल कॉलेज न्यू दिल्ली से कर रहे थे घटना 27 जनवरी की रात की है उस दिन यश वर्मा के यहां किसी का बर्थडे मनाया जा रहा था खाना बनकर तैयार था तभी यश वर्मा ने दोस्तों से कहा कि आप सभी लोग ऊपर 19 वीं मंजिल पर जाओ। इतनी बड़ी दर्दनाक घटना आत्महत्या hau या कुछ और स्वजनों को (सक) अंदेशा है कि कानपुर के ही रहने वाले अजीत तिवारी नोएडा के सेक्टर 62 में रहते हैं और नवीन शुक्ला संजीव नगर कानपुर में मेडिकल स्टोर की दुकान है,कौशल इन तीनों के संपर्क में थे येंलोग कोई वीडियो दिखाकर यश को परेशान किया करते थे।
यें तीनो लगभग एक वर्ष पहले किसी मामले में जेल गए थे।
घटना से पहले यश के साथ हिमाचल प्रदेश के पुगला का एक लड़का अरुण10दिन से साथ में रहा रहा था वह बंजारा कैंप नाम से कैफे चलता है। घटना के समय पर आदि, माजिद,मोहित प्रिंस अरुण उसी बिल्डिंग में थे।
कानपुर का अजीत तिवारी जो सेक्टर 62 में रहता है वह घटना के समय ग्रेटर नोएडा में ही था और आज 28 जानवरी को सिद्ध नाथअसमशान घाट पर यश की अंतिम संस्कार में भी दिखाई दिया और चुप चाप निकल गया। कश्यप सन्देश के सम्पादक ने थाने पर वार्ता कि तो वहाँ से बताया गया कि चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र यादव मामले किछाँबीन कर रहे हैं उन्होंने परिजनों के सामने ही 1301 का कमरा खोलकर 2 घंटे तक निरीक्षण किया गया। तथा परिजन यहाँपर एक माह रह कर गए थे,पीएम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।