कश्यप सन्देश

6 February 2025

ट्रेंडिंग

आधुनिक चिकित्सिय सुविधाओं से लैस एसडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल का हुआ हवन पूजन

कानपुर। दक्षिण क्षेत्र स्थित बारा देवी चौराहा समीप शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में सरस्वती देवी मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड (एसडी हॉस्पिटल) की नई बिल्डिंग का हवन-पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एम.के. प्रजापति ने बताया कि 75 बेड के इस मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डॉ. प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी, पीआईसीयू, एनआईसीयू, आधुनिक आईसीयू, जनरल सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी और स्पाइन सर्जरी जैसी उन्नत चिकित्सा सेवाएं कम खर्च पर मरीजों को दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि एसडी हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मरीजों की देखभाल में समर्पण और मानवीयता को प्राथमिकता देते हैं। इसी वजह से अस्पताल ने बहुत कम समय में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। हवन पूजन के उपरांत भगवती जागरण का आयोजन किया जा रहा है और 4 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन होगा

नई बिल्डिंग के शुभारंभ के साथ एसडी हॉस्पिटल का उद्देश्य बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को उत्कृष्ट इलाज मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top