कश्यप सन्देश

21 March 2025

ट्रेंडिंग

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अलीगढ़ मण्डलीय सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकारिता, एकता पर दिया गया बल

अलीगढ़। नुमाइश में ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार एकता पर बल दिया गया। खैर विधायक सुरेन्द्र सिंह दिलेर ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकार और प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। इनके बिना समाज का भला नहीं हो सकता। जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने एवं शासन प्रशासन की कमियों के उजागर करने का साहसिक कार्य पत्रकार बंधुओं द्वारा किया जाता है। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कृष्णांजलि सभागार में 10 फरवरी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ। जिसमें पत्रकार एकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता राजनारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। एसो. के मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान ने कहा कि संगठन की मजबूती में ही हम सबका हित है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लेकर अपनी राय रखी। शिवओम शर्मा ने वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा किए। खैर नगरपालिका चेयरमैन संजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। गेल इंडिया के डायरेक्टर चौ. शेर सिंह ने भी पत्रकारों को समाज का दर्पण बताया। पत्रकारों को सच्ची घटना एवं जन समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करना चाहिए क्योंकि कमजोर वर्गों की आवाज केवल और केवल पत्रकार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सारस्वत व संचालन योगेश कौशिक ने किया। कार्यक्रम संयोजक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अनिल गोविल ने सभी को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सहायक सूचना निदेशक प्रभारी मनोरमा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश तोमर, विनोद अग्रवाल शंभूनाथ पुरोहित, अनूप चौहान,पीएस राजपूत,अमन मलिक,विश्वास शर्मा,करन चौधरी,विवेक शर्मा,राजीव रतन शर्मा,हदेश चौधरी,अमित शर्मा,श्याम सुन्दर, एमएस सैफी, नितिन अग्रवाल,देवेन्द पाराशर,अजीत शर्मा, राकेश चौधरी,अनवर खान सहित आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top