
कानपुर। वरिष्ठ कलमकार दैनिक समदर्शी समाचार पत्र के जिला संवाददाता राकेश राठौर का असामयिक निधन हो गया। जिससे पत्रकारिता जगत मर्माहत है उनके शरीर में अचानक दर्द का अहसास होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया हालत गंभीर होने पर हैलेट रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राकेश राठौर के पार्थिक शरीर को उनके किदवई नगर वाईपास आवास पर लाया गया जहां से जाजमऊ स्तिथि मोक्ष धाम ले जाया गया जहां पर अंतिम संस्कार किया गया उनके पीछे नाबालिग पुत्र और पत्नी दोनों इस असामयिक निधन से असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा, आज, सहित कई समाचार पत्रों में पत्रकारिता करते हुए उनके लेखन में आम आदमी से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर चिंतन दिखाई देता है जो जनमानस को लेकर लिखा गया था। सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर हमेशा ही मुखर हो कर लिखने के लिए उनको जाना जाता है। कन्नौज से पत्रकारिता शुरू कर कानपुर और लखनऊ में उनकी कलम की ताकत दिखाई दी। वर्तमान में कानपुर में पत्रकारों के हित में द जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में शामिल हुए और उनके लिए अपना योगदान दिया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई विभिन्न संगठनों और पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए उनकी भूमिका को लेकर गंभीरता से विचार किया गया। पत्रकारिता जगत को उनकी कमी हमेशा खलेगी और उनके कार्यो से प्रेरणा लेकर कार्य करने में मदद मिलेगी।
यह खबर अत्यंत दुखद और संवेदनशील है। वरिष्ठ पत्रकार राकेश राठौर के निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ी क्षति हुई है। आम जनता से जुड़े मुद्दों पर उनकी लेखनी ने समाज को जागरूक किया और उनकी मुखरता ने उन्हें एक विशेष पहचान दी। उनके परिवार, विशेषकर उनकी पत्नी और नाबालिग पुत्र के प्रति गहरी संवेदना है।
उनके योगदान को याद करते हुए पत्रकारिता जगत को उनके विचारों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल मिले और उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो, यही प्रार्थना है। संपादक कश्यप सन्देश एवं जिला संवाददाता दै स्वतंत्र चेतना परिवार।रामजी निषाद कानपुर नगर जिलाध्यक्ष ग्रमीण पत्रकार उ प्र एसोसिएशन