
आज कश्यप निषाद संगठन बुंदेलखंड के तत्वाधान में बुंदेलखंड के जनपद ललितपुर के जखौरा कमल रैकवार ठेकेदार जी के यहां माननीय नरेंद्र कश्यप स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्यप संगठन भारत के निर्देशानुसार कश्यप निषाद संगठन भारत बुंदेलखंड की कार्यकारिणी विस्तार हेतु बैठक संपन्न हुई मुख्य अतिथि डॉ सुभाष रायकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष कश्यप निषाद संगठन भारत बुंदेलखंड भारत रहे एवं कमल रैकवार ठेकेदार ने अध्यक्षता ने की बैठक का सफल संचालन हनुमत रायकवार जिलाध्यक्ष ललितपुर ने की इस अवसर पर माननीय डॉ सुभाष रायकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष ने अपने अनबोधन में समाज में जन्मे महापुरुषों के बारे में बताया उन्होंने कहा की एक रोटी जरूर कम खाएं अपने बच्चों को अवश्य पडा़ऐ एवं संगठन की बुंदेलखंड के पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर बुंदेलखंड के विस्तार संगठन का कार्य कैसे आगे बढ़े यह समाज के लोगों को विस्तार से बताया आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा सभी की सहमति से तैयार की समाज के विभिन्न समस्याओं कैसे हल हो एवं सभी ने अपने-अपने विचार रखें
इस अवसर पर संगठन डॉ सुभाष रायकवार बुंदेलखंड अध्यक्ष कश्यप निषाद संगठन भारत बुंदेलखंड ने श्री लखन रायकवार ललितपुर जी को बुंदेलखंड महासचिव एवं डॉ आर,पी रायकवार बुंदेलखंड संगठन सचिव नियुक्त पत्र दिए गए सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया इस अवसर परबैठक में उपस्थित, राजाराम माते, घनश्याम दास रैकवार विश्राम रायकवार, गब्बर रैकवार, राहुल रायकवार, धनश्याम केवट जी बृजेंद्र, दीपक, धर्मेंद्र ,भजन, राजेश , चतुर्भुज,अभय ,अशोक कुमार, अजय, फूलचंद, जगदीश प्रसाद रैकवार आदि उपस्थित रह।