
संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर। मछुआ समुदाय के सामाजिक प्रतिनिधियों ने माझवार, तुरैहा जातियों को अनुसूचित जाति (SC) में आरक्षण की माँग को लेकर आज सीतापुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री मनीष रावत को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्यास मुनि निषाद, प्रदेश सचिव राजेश कश्यप, जिला अध्यक्ष सुधीर कश्यप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू कश्यप, RNEP जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष शिवपाल कश्यप, चौधरी कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष अमित कश्यप, त्रिवेनी कश्यप, मोहन लाल कश्यप, जुगल किशोर कश्यप, दुर्गेश कश्यप, विधानसभा अध्यक्ष विसुवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता एवं मंडल उपाध्यक्ष देवी दयाल राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से आग्रह किया कि मछुआ समुदाय की उपजातियाँ — विशेषकर माझवार और तुरैहा — को उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की अनुशंसा राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी जाए। इस निर्णय से इन वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय और सरकारी योजनाओं का उचित लाभ मिल सकेगा।
विधायक श्री मनीष रावत ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और कहा कि वे इस विषय को विधानसभा में और संबंधित मंचों पर मजबूती से उठाएंगे।