
सीतापुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के विकास खण्ड खैराबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसोहिया के मजरा परागी लाल पुरवा के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में बुनियादी विकास कार्य न होने और मुख्य मार्ग पर जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से ग्रामीणों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि परागी लाल पुरवा के मुख्य मार्ग पर आरसीसी सड़क एवं नाली का निर्माण न होने के कारण भारी जलभराव और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे गांव में निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। हालात इतने खराब हैं कि स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं के लिए पैदल चलना भी कठिन हो गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के पास स्थित बजरंग बली मंदिर एवं शाई मंदिर तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसंबर को शाई मंदिर पर शाई जन्मोत्सव व भंडारे का आयोजन प्रस्तावित है, लेकिन मुख्य मार्ग पर कीचड़ होने से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या से ग्राम प्रधान मंजूलता शुक्ला एवं संबंधित अधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। लगभग एक माह पूर्व खैराबाद ब्लॉक के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल भी की थी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों से गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है।
ग्रामीण किशोरी बाबा ने बताया कि गांव में अनुसूचित जाति की लगभग 250 की आबादी निवास करती है। उन्होंने मांग की कि—
नरेश पुत्र छोटेलाल के मकान से रामचंद्र के मकान तक आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जाए।
नरेश के मकान से गांव के बाहर बाग तक नाली निर्माण कराया जाए।
किशोरी बाबा के मकान से शाई मंदिर तक आरसीसी सड़क व नाली बनाई जाए।
ब्रम्हा पुत्र फौजी लाल के मकान से सराय नदी तक आरसीसी मार्ग व नाली का निर्माण कराया जाए।
ग्रामीण इंद्राणी ने बताया कि गांव में बारात घर, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय तक नहीं है। उन्होंने इन सभी आवश्यक सुविधाओं के निर्माण की मांग भी जिलाधिकारी से की है।
इस मौके पर सूरज, विशाल, रामबेटी, दिनेश कुमार, बसंत कुमार, सावित्री देवी, माया देवी, इंद्राणी, केतका देवी, इंद्रपाल, शिवकुमार, मुकेश नारायण, रामनरेश, मालिक राम, संजय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


