
कानपुर।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा की जनरल बॉडी मीटिंग आज दिनांक 21 जनवरी 2026, बुधवार को आईएमए कानपुर के सेमिनार हॉल, परेड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। आईएमए सीजीपी के सहायक निदेशक पद पर डॉ. गौरव चावला तथा आईएमए सीजीपी के सहायक सचिव पद पर डॉ. सरद दामेले का चयन किया गया।
इसी क्रम में आईएमए एएमएस कानपुर सब-चैप्टर के चेयरमैन पद हेतु डॉ. कुणाल सहाय एवं सचिव पद हेतु डॉ. मोहित खत्री निर्वाचित किए गए।
इसके अतिरिक्त आईएमए न्यूज एंड व्यूज के चीफ एडिटर पद पर डॉ. एस. के. गौतम का चयन किया गया। वहीं नेशनल आईएमए के लिए 24 तथा स्टेट आईएमए के लिए 48 डेलिगेट्स का भी निर्वाचन किया गया।
इस अवसर पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. गौरव चावला के नेतृत्व में आईएमए सीजीपी कानपुर सब-फैकल्टी नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी सीजीपी कार्यक्रमों में विविध एवं रोचक विषयों के माध्यम से चिकित्सकों के ज्ञानवर्धन का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन आईएमए कानपुर की सचिव डॉ. शालिनी मोहन द्वारा किया गया।


