
बलिया। बेदुआ क्षेत्र निवासी सुमेर (40) का विगत दिनों लिवर की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज उनके आवास पर शांति पाठ एवं ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सभासद धरम भारती सहित परिजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत सुमेर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभासद धरम भारती ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त रहा।

