कश्यप सन्देश

20 January 2025

ट्रेंडिंग

सुभाष कश्यप ने दी लक्ष्मी साहनी के सपनों को नई उड़ान
महाकुंभ में निषाद समुदाय का सराहनीय योगदान

बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

लखनऊ दिवस आज विश्व आदिवासी दिवस पर हिंदी मीडिया सेंटर गोमती नगर में नव युवक संस्कृतिक सभा मूलवासी कश्यप निषाद गोंड जन उत्थान समिति एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिसर मैन राष्ट्रीय निषाद संघ के संयुक्त कार्यक्रम में**कैलाश नाथ निषाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष /प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज निषाद मल्लाह ,केवट, कहार , धीमर, बाथम , गोड़िया धुरिया रैकवार गोंड, मझवर समाज भारत के मूल निवासी हैं और इन्होंने देश को आजाद करने के लिए 1857 में से 1947 तक अंग्रेजों को जगह-जगह पर मार मार कर भगाया एवं कानपुर में 40 नावों में 400 अंग्रेजों को डुबोकर सत्ती चौरा कानपुर में समाधान ,लोचन मल्लाह ने मारने का काम किया इन जातियों को अंग्रेजों ने क्रिमिनल कास्ट घोषित कर दिया गया देश आजाद होने के बाद इन जातियों को वास्तविक स्वतंत्रता नहीं मिली और 31 अगस्त 1952 को 5 साल बाद इन जातियों को स्वतंत्रता मिली देश के लिए मर मिटने वाले समाज को समय-समय पर सरकारों ने इनके हक अधिकारों को छिनने का काम किया हैऔर उनके वास्तविक हक अधिकार शिक्षा रोजगार पुश्तैनी पेसा आदि से वंचित करने का काम किया है यह समाज भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आशा करता है कि इन जातियों को विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश में जिला प्रतिबंध समाप्त कर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जारी किए जाएं इसी क्रम में पुश्तैनी पेशा बालू खनन, नौकाघाट ,मत्स्य पालन,एवं मझवर गोंड को परिभाषित करने के लिए 5 सितंबर को दिल्ली में विशाल जनसभा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा देश के विभिन्न सामाजिक संगठन जिसमें 151 सामाजिक संगठन सम्मिलित हैं की समन्वय समिति अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप निषाद भोई समन्वय समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है इसमें हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश से लोग को आवाहन किया जाता है कि वहां पहुंचकर इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें एवं अपने हकों अधिकारों को लेने के लिए एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे हमारे आने वाले पीढ़ी एवं बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सीताराम कश्यप दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ,गया प्रसाद धुरिया सुरेंद्र सिंह , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र निषाद जी, सुनील कश्यप , मनोज कुमार गोंड, बिंदा प्रसाद,गयाप्रसाद धुरिया , ने भी संबोधित किया जयप्रकाश निषाद, सभी अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार कश्यप जी ने अंग वस्त्र साल एवं माला बनाकर किया अवसर पर परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने किया इस में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम के संयोजक सतीश कुमार कश्यप संचालन सत्यनारायण कश्यप ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top