कानपुर रामादेवी क्षेत्र स्थित आज दिनांक 10/08/2024 को पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी जी की 62वीं जयन्ती अखिल भारतीय पिछडा वर्ग महासभा इकाई कानपुर के द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० रणधीर सिंह यादव उर्फ साधू यादव जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां० श्याम लाल पाल जी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने किया। विशिष्ट अथिति मा० विशम्भर प्रसाद निषाद जी पूर्व सांसद एवं किरन पाल कश्यप MLC एवं रामकुमार पूर्व विधायक व रूमी हसन पूर्व विधायक मुनीस शुक्ला पूर्व विधायक सपा।
संयोजक- देवी प्रसाद निषाद-सह संयोजक योगेश वर्मा
प्रजापति, अजीत यादव एड० अन्य वक्तागण, आर०के० सिंह यादव सुरेश यादव चन्दीवांसी, डा० अमित पाल सोने लाल गौतम, गोविन्द नारायन बाबूराम सोनकर, संयोगिता गौतम, बबली गौतम, विजय लक्ष्मी बौद्ध आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया उपस्थित समुन्द्रवेन्द यादव, धर्मेन्द्र यादव, फजल महमूद,
नंदलाल अवधेश निषाद राजू कश्यप
डा०एस० के० चौधरी।
संचालन-जागेश्वर कैथल राष्ट्रीय सचिव अम्बेदकर बाहिनी सपा राजेश कश्यप राम जी निषाद राज धुरिया मनोज मछुआरा सुनील राजदान डा० रमेश कुशवाहा, प्रदीप कार्यसभा में वक्ताओं ने फूलन देवी की हत्या की सी०बी०आई० जांच की मांग की और महिलाओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि फूलनदेवी से प्रेरणा लेकर अपने मान सम्मान व मार्यादा की रक्षा करना चाहिए।
मा० प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि पी०डी०ए० को बढ़ाने का संकल्प लें और गांव व मुहल्ले में जाकर प्रचार प्रसार करने का कार्य करें। तभी फूलन देवी के सपने साकार होगें।
विशम्भर प्रसाद निषाद एवं लोटन राम निषाद जी ने कहा कि इस समय पी०डी०ए० के लोगों को साथ में होकर तनमनधन के साथ अपने मान सम्मान व अधिकारों के लिए एक साथ लड़ना होगा।
अजीत यादव ने कहा कि पी०डी०ए० को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।