कश्यप सन्देश

6 December 2024

ट्रेंडिंग

हमीरपुर-एसपी ने पुलिस महकमे में किये बड़े फेरबदल

हमीरपुर लेखराम निषाद कश्यप सन्देश जनपदीय स्थापना बोर्ड द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार प्रशासनिक समयोजन एवं जनहित में दृष्टिगत जिले के 9 थानों के प्रभारी निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है,कुरारा,मौदहा,सुमेरपुर,ललपुरा, मुस्करा,मझगवां,राठ थाना प्रभारियों समेत सदर कोतवाल का ट्रांसफर हुआ,जरिया थाना प्रभारी भरत कुमार को लाइन हाजिर किया गया,
सुमेरपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार को सदर कोतवाली भेजा गया,सदर कोतवाल अनूप सिंह को सुमेरपुर थाने भेजा गया,रामआसरे सरोज मौदहा कोतवाली प्रभारी को राठ कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई,
योगेश तिवारी प्रभारी निरीक्षक कुरारा को मुस्करा थाना प्रभारी बनाया गया,उपनिरीक्षक राहुल मिश्रा को पीआरओ एसपी बनाया गया,
पीआरओ एसपी योगेश शुक्ला को ललपुरा इंचार्ज बनाया गया,
मझगवां थाने से नंदराम प्रजापति को हटाकर कुरारा प्रभारी बनाया गया,फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी शिवसहाय सरोज को मझगवां भेजा गया,राठ कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह को मौदहा कोतवाली प्रभारी स्थानांतरित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top