कश्यप सन्देश

5 December 2024

ट्रेंडिंग

आदिवासी: सभ्यता के आदि निवासी :बाबू बलदेव सिंह गोंड की कलम से

निषाद पार्टी 30 नवंबर को सहारनपुर से सोनभद्र तक अधिकार न्याय रथ यात्रा निकालेगी

आज दिनांक 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष-निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जनपद मेरठ के दौरे के प्रवास पर रहे, श्री निषाद जी ने ज़िला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” आगामी 30 नवंबर 2024, से सहारनपुर से सोनभद्र तक संवैधानिक अधिकार न्याय रथ यात्रा निकालने जा रही है, इस यात्रा को निषाद, कश्यप, बाथम, तुरैहा, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, धीवर, रायकवार समेत अन्य शोषित वंचित जातियो के ग्राम समाज समाज से होते हुए निकलेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से निषाद पार्टी प्रदेश में मछुआ समाज समेत अन्य समाज की दशा-दिशा जानने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा की लखनऊ और दिल्ली में बैठकर हम कभी भी पहले से वंचित समाज की गति और प्रगति को जाँच नहीं सकते है, इससे पूर्व में मैंने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने को लेकर प्रदेश के 50 जनपद का भ्रमण किया जा चुका है, किंतु आगामी राजनीतिक यात्रा के माध्यम से निषाद पार्टी, निषाद समाज समेत अन्य समाज को भी जोड़ने का कार्य किया जाएगा और उनको भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये।
श्री निषाद जी ने बताया कि सहारनपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ शाकुम्भरी देवी स्थान से सोनभद्र तक तीन चरणों में निकली जाएगी, उन्होंने कहा कि 6-मण्डल एक चरण में पूर्ण किए जाएँगे, साथ ही प्रदेश की 200 विधानसभा जोकि निषाद, कश्यप, बाथम, तुरैहा, केवट, मल्लाह, बिंद, कहार, धीवर, रायकवार समेत अन्य 17 अतिपिछड़ी उपजातियो से संबंधित है उनको इस यात्रा का मुख्य पड़ाव के तौर पर निर्धारित किया गया है। श्री निषाद जी ने बताया की प्रदेश की यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समाज के हित में उठाये जा रहे कदमों को भी समाज के समक्ष रखने का कार्य किया जाएगा।
श्री निषाद जी ने संभल हिंसा पर पूछे गये प्रश्न पर कहा कि मा० न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन मस्जिद के सर्वे के लिए गया था किंतु समाजवादी पार्टी के गुंडों को प्रदेश में सुख-अमन-चैन और शांति पसंद नहीं है, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट सर्वे पर सवाल उठाया और उनके सांसद व विधायक ने संभल की मासूम जानता को पुलिस प्रशासन के लिये उकसाने का काम किया, जिसका परिणाम संभल हिंसा है, प्रदेश सरकार मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर काम करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संभल का माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों व पत्थरबाज़ों से प्रशासन सख़्ती से निपटेगा और क़ानून अपना काम करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top