








कानपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, कानपुर नगर की सदर तहसील इकाई की प्रथम वार्षिक बैठक दक्षिण क्षेत्र स्थित जूही बारा देवी दक्षिणी गेट, कबीर अपार्टमेंट में तहसील अध्यक्ष शिवनारायण सिंह के तत्वावधान में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कानपुर में संगठन का सम्मेलन कराने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता से ही संगठन प्रभावी रूप से कार्य कर सकता है। वहीं, विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष मनोज निषाद ने संगठन को सशक्त करने के लिए प्रत्येक सदस्य से हर महीने एक नया सदस्य जोड़ने की अपील की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामचीज निषाद ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मनीषी स्व. बाबू बालेश्वर जी को नमन करते हुए संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में तहसील संरक्षक विनोद वाजपेयी,कानपुर उद्योगपति वरिष्ठ समाज सेवी सुरेश कश्यप वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, अजय गुप्ता महामंत्री, जीतेन्द्र अवस्थी महामंत्री हरिश्चन्द्र मिश्रा,जीतेन्दर कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, रामआसरे पाल विधिकसलाहकार,सरवन कश्यप हरप्रकाश पाण्डेय, विपिन गुप्ता,शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, सूरज कश्यप अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया।