
कानपुर, 1 फरवरी: निषाद पार्टी कानपुर नगर द्वारा 3 फरवरी को “संवैधानिक अधिकार न्याय रथ यात्रा” का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का नेतृत्व कानपुर नगर जिला अध्यक्ष राज निषाद करेंगे। जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद होंगे
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, राजनीतिक भागीदारी, आरक्षण और सामाजिक न्याय की मांग को बुलंद करना है। यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
राज निषाद ने बताया कि यह न्याय रथ यात्रा समाज को एकजुट करने और निषाद, कश्यप, मल्लाह, बिंद, केवट, धीवर, कहार सहित सभी संबंधित उपजातियों के हक की आवाज उठाने का एक मंच है। इस दौरान समाज के हितों और अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इस यात्रा शुभारंभ कानपुर नगर सर्किट हाउस से 10:30 बजे प्रातः शुरू होकर गंगा बैराज, जाज मऊ, किशनपुर गांव,सरसौल, डोमन पुर कटरीआदि स्थानों पर ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी, मोटरसाइकिल,चार पहिया वाहन गाड़ियों का काफिला से चलकर इन जगहों पर सभाएं आयोजित की जाएंगी, जहां समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा।
निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में भाग लें और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएं।