कश्यप सन्देश

9 May 2025

ट्रेंडिंग

राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन 14 जून 2025 को पटना में आयोजित होगा
उत्तर प्रदेश मेंउठने लगी पूर्व सांसद फूलन देवी हत्या की CBI जांच की मांग  – मनोज निषाद प्रदेश अध्यक्ष(यू.NAF)
पटना में 14 जून को राज्य स्तरीय निषाद जागरूकता महासम्मेलन, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होगा आयोजन
फूलन देवी की हत्या की CBI जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री को भेजा गया पत्र

कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी द्वारा लगेगी 22फरवरी पुष्प पर्दशनी

कानपुर फ्लोरीकल्चर सोसाइटी द्वारा यह पुष्प प्रदर्शनी कानपुर में पर्यावरण सुधार और शोभाकारी पौधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। समिति की अध्यक्ष उषा झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष डॉक्टर सुषमा मानिकताला, सचिव राजश्री डालमियाने बताया की प्रतिवर्ष शहर के बंगलो घरों अपार्टमेंट आदि में फूलों और शोभाकारी पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देनी देने के लिए इस प्रकार के आयोजन करती है जे.के. लॉन, कमला नगर में 22-23फरवरी 2025 आयोजित यह प्रदर्शनी न केवल सुंदर पुष्पों और पौधों की विविधता को प्रस्तुत करेगी, बल्कि प्रतियोगिताओं और स्टॉल्स के माध्यम से भाग लेने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रेरित होने का मौका भी देगी।

यह प्रदर्शनी उन लोगों के लिए खास होगी जो फूलों और बागवानी में रुचि रखते हैं। इस तरह के आयोजनों से शहर में हरियाली और सौंदर्य बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। यदि आप इसमें जा रहे हैं तो यह एक अच्छा अवसर होगा नई जानकारी और अनुभव प्राप्त करने का।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top