
लखनऊ: दारुलशफा ब्लॉक-ए स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में समाजवादी मजदूर सभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मजदूरों की मसीहा, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्व. रामरती बिन्द जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता व पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व सांसद स्व. रामरती बिन्द तथा समाजवादी मजदूर नेता स्व. मनोहर लाल एडवोकेट ने मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ी। उन्होंने TAFCO, BHEL, टेक्सटाइल मिल्स, चमड़ा एवं वस्त्र उद्योग के श्रमिकों का वेतन बढ़वाया और उन्हें सम्मान दिलाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से श्रमिकों के वेतन में वृद्धि रुक गई है। आज श्रमिकों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य लिया जा रहा है, जिसमें वेतन कम और पीएफ, ग्रेच्युटी व पेंशन जैसी सुविधाएँ नहीं मिलतीं। सरकार को चाहिए कि आउटसोर्सिंग की व्यवस्था समाप्त कर नियमित भर्ती सुनिश्चित करे, ताकि श्रमिकों को पूरा वेतन व सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक, राष्ट्रीय प्रभारी रामगोपाल पुरी, विधायक हंडिया हाकिमलाल बिन्द, विधायक भदोही जाहिद बेग, पूर्व विधायक औराई मधुबाला पासी, सपा प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा, यशवेंद्र प्रताप सिंह (सुपुत्र पूर्व मंत्री स्व. जगदेव सिंह यादव) सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

