कश्यप सन्देश

9 September 2025

ट्रेंडिंग

भजपा पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा स्वदेशी के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान जीएसटी दरें कम, व्यापारियों में खुशी की लहर मिष्ठान वितरण।

कानपुर कश्यप सन्देश।आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनु गोयल व सह संयोजक राहुल दीक्षित ने नवीन मार्केट में स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया।इसके बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ नवीन मार्केट में मोदी सरकार द्वारा जी, एस. टी स्लैब कम किए जाने के उपलक्ष्य में मिष्ठान खिला कर व्यापारियों का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि इंटरनेशनल पप्पू डोनाल्ड ट्रंप ने जिस प्रकार भारत पर पचास प्रतिशत टैरिफ लगाया है हमको उसका जवाब उसकी भाषा में देना है इसके लिए हम सब को शपथ लेनी है कि आज से हम अपने देश के श्रमिकों के पसीने व देश के व्यापारियों की पूंजी से बने स्वदेशी उत्पाद ही अपनाना है और सभी अमेरिकन उत्पादों का बहिष्कार करना है उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल पप्पू डोनाल्ड ट्रंप ये भूल गया ये मोदी के नेतृत्व वाला आज का सशक्त स्वावलंबी भारत है।
जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जी.एस.टी की दरें कम करने से आम जनमानस व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई, दरें कम होने से हमारी मातृ शक्ति की रसोई में उपयोगी वस्तुओं के सस्ते होने से ,दवाओं में दरें कम होने से कैंसर में प्रयोग होने वाली दवाओं से जी, एस, टी की दर हटाने से आम जनमानस के जीवन में नया बदलाव आएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा,अभिनव दीक्षित,जन्मेजय सिंह,सीमा एमबीए रामजी शुक्ला,रीना मिश्रा,प्रशांत त्रिपाठी,विनय अरोड़ा सोना गोपलानी घनश्याम दास सुभाष अरोड़ा सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top