
लखनऊ। आज राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान से उनके सरकारी आवास मॉल एवेन्यू पर कानपुर दक्षिण के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा जिला मंत्री संजय कटियार ने मुलाकात की। इस दौरान समाज से संबंधित मुद्दों और क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
संजय कटियार ने कैबिनेट मंत्री से मिलकर समाजहित में आवश्यक कार्यों पर ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही स्थानीय जनहित, संगठन की मजबूती तथा क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग की अपेक्षा की।
यह बैठक क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने और भाजपा संगठन की जनसेवा से जुड़ी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।