

पटना।
बिहार निषाद संघ, पटना ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल की है। संघ की ओर से बताया गया है कि जो निषाद भाई-बहन अपने बच्चों को ताइक्वांडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दिलाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण असमर्थ हैं, उनके लिए अब यह अवसर निःशुल्क उपलब्ध है।
यह प्रशिक्षण फिल्म निर्देशक एवं ताइक्वांडो कोच श्री सत्य प्रकाश (उर्फ पप्पू निषाद), पटना द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा। सत्य प्रकाश जी का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और राज्य व देश स्तर पर निषाद समाज का गौरव बढ़ाने का है।

बिहार निषाद संघ ने सभी इच्छुक अभिभावकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएँ और अपने बच्चों को प्रशिक्षण के लिए नामांकित करें।
संपर्क के लिए –
श्री लाल बहादुर प्रसाद बिन्द, अध्यक्ष, बिहार निषाद संघ, पटना
ए.के. चौधरी (भारत पुत्र), प्रदेश महासचिव, बिहार निषाद संघ एवं कश्यप सन्देश साप्ताहिक अख़बार (बिहार प्रमुख)
संपर्क हेतु:
सत्य प्रकाश (पप्पू निषाद) – 8541982058