कश्यप सन्देश

20 October 2025

ट्रेंडिंग

साइबर ठगों का गिरोह पुलिस के हत्थे, चार लाख 44 हजार रुपये नकद बरामद

डी सी पी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी प्रेस वार्ता करते।

कानपुर। थाना घाटमपुर पुलिस ने साइबर ठगी में

संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹4,44,000/- नकद, 03 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 06 मोबाइल फोन, एक बिना नम्बर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल व एक होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत डीसीपी दक्षिण जोन के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सालिगराम (हमीरपुर), राहुल कुमार (बांदा), अवधेश निषाद (बांदा) व अमित यादव (बांदा) के रूप में हुई है। सभी की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच है।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह फर्जी कॉल व लिंक भेजकर लोगों के बैंक खातों से धनराशि निकालता था। पूछताछ में सामने आया कि ये लोग विभिन्न जनपदों एवं राज्यों में ठगी की घटनाएं कर चुके हैं। इनके तीन साथी रितिक उर्फ सन्दीप, सौरभ शर्मा व मोहित, निवासी दिल्ली, फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

बरामद रकम में ₹4.44 लाख नगद के साथ ₹2.36 लाख रुपये बैंक खातों में सीज किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने की इस कार्रवाई कीडिसीपी साऊथ व स्थानीय नागरिकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। कुछ स्थनीय लोगों का मानना है की अपराध केअनेकों कारणों में एक अहम कारण बेरोजगारी भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top