
कानपुर, 26 अक्टूबर 2025।
लक्ष्मीनारायण मंदिर, परमपुरवा में सनातन सेवा सत्संग के 14वें स्थापना दिवस पर रविवार को भव्य संत समागम और परिवार परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 117 युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए, जिनमें से 8 परिवारों के मध्य कुंडली मिलान सम्पन्न कराया गया।
महामंडलेश्वर डॉ. अनीता योगेश्वरी ने कहा कि सनातन धर्मावलंबी कभी विभाजित नहीं हुए और न होंगे। नेमीशरण्य, शुकताल, अयोध्या, जबलपुर सहित विभिन्न तीर्थों के संतों ने अपने आशीर्वचन दिए।

प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य सुधीर भाई मिश्र ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष एक व्यक्तित्व को ‘सनातन रत्न सम्मान’ प्रदान करती है। इसी क्रम में इस वर्ष छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को सनातनी मूल्यों के संवर्धन हेतु सम्मानित किया गया।
भजन गायक विनय व्यास की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों के लिए स्नेहमिलन और भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय सहित अनेक संत, विद्वान, समाजसेवी और सनातनी परिवार उपस्थित रहे।
आभार संजय बाजपेयी ने व्यक्त किया।

