

मऊ जमालपुर बुलंद बजरंगबली पोखरा छठ मईया का पूजन अर्चन करते श्रद्धालु।
कानपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हुए संध्या अर्घ्य अर्पित किया। पुत्र रत्न की प्राप्ति एवं संतानों की लंबी आयु की मंगलकामना के साथ श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह से छठी मैया का पूजन सम्पन्न किया।


कानपुर दादा नगर लोकेश्वर नाथ मंदिर सेवाग्राम कॉलोनी,
साकेत नगर नहरिया, बर्रा, पनकी नहर, कल्याणपुर मऊ जमालपुर बुलंद बजरंगबली पोखरा, जयसिंह पुर नदी घाट सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कृत्रिम घाटों का निर्माण कर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना हुई। बड़ी संख्या में परिजन भी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहयोग दिया।


पटना शिवाजी पार्क, टेम्पो स्टैण्ड, कंकड़बाग,
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ इस सूर्योपासना के महापर्व का समापन मंगलवार को होगा।

