
तालबेहट, ललितपुर।
कश्यप निषाद संगठन भारत, बुंदेलखंड (झांसी मंडल) के प्रतिनिधि मंडल ने आज महिला थाना प्रभारी सान्नो देवी से मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के बुंदेलखंड अध्यक्ष डॉ. सुभाष रायकवार, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. आर. पी. रायकवार तथा आसाराम रैकवार सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने महिलाओं की सुरक्षा, समाज में बढ़ती घटनाओं की रोकथाम और प्रशासनिक सहयोग को लेकर अपने सुझाव एवं समस्याएँ रखीं। थाना प्रभारी ने सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
 
								 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					
