
सीतापुर। भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद सीतापुर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ नैपालापुर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ होकर अटल चौक तक निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की मंत्री सुश्री रजनी तिवारी उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं निवर्तमान सांसद श्री राजेश वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला, पूर्व एमएलसी भारत त्रिपाठी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा, नीरज वर्मा झल्लर, कंचन प्रभा पांडे, नैमिष रत्न तिवारी, अजय विश्वकर्मा, जया सिंह, सचिन मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा, सुनील मिश्रा, अमन विक्रम सिंह, राम प्रताप सिंह सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, युवा वर्ग और बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्तों ने सहभागिता की।
रन फॉर यूनिटी के माध्यम से प्रतिभागियों ने भारत की एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके साथ शीर्षक और फोटो कैप्शन भी सुझा दूँ (अख़बार या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए)?
 
								 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					
