

बलिया।
कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल द्वारा जनपद बलिया के उधरन बाजार स्थित राज केसरी मैरेज हॉल में एक विशाल निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. मनीष राय उपस्थित रहे।
मेगा कैंप में जनरल मेडिसिन के डॉ. सुमित आर्या, जनरल सर्जरी के डॉ. ब्रजेश कुमार, नस एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण त्रिपाठी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मूंजीर अली खान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश मद्धेशिया, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मेनिका, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. वैष्णवी राय सहित डॉ. विकास सिंह, डॉ. अनिल कुमार कौशर समेत दर्जनों विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हजारों की संख्या में पहुंचे मरीजों का निःशुल्क परामर्श किया।
शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. मनीष राय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से ऐसे स्वास्थ्य शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाते हैं, ताकि वे मरीज जो किसी कारणवश अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते, उन्हें भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान निःशुल्क जांच के साथ दवाओं का भी वितरण किया जाता है, जिससे गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग को लाभ मिल सके।
डॉ. राय ने यह भी आश्वस्त किया कि शिविर में परामर्श प्राप्त करने वाले मरीजों को यदि किसी प्रकार के ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, तो कैंप के पर्चे के आधार पर मेडिकल कॉलेज मऊ कसारा में उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इस अवसर पर समाजसेवी कर्णवीर सिंह, पुष्कल सिंह पप्पू, संजीत प्रधान, अशोक यादव, राहुल सिंह, शुभम सिंह, गोरख सिंह, शमशेर यादव सहित अन्य लोगों ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।




