कश्यप सन्देश

21 December 2025

ट्रेंडिंग

ग्रापए पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात: महेंद्र नाथ सिंह

विंध्याचल।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (ग्रापए) की प्रांतीय कार्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक धार्मिक नगरी विंध्याचल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र नाथ सिंह ने की।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर विशेष चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि जनपद एवं तहसील इकाइयों का गठन शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसके अंतर्गत सदस्यता फार्म, शुल्क एवं पूर्ण सूची जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में संबंधित जिला या तहसील इकाई को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर शीघ्र ही वह प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके लिए लखनऊ में ग्रापए का कार्यालय भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते पत्रकारों की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो मार्च माह में लखनऊ कूच किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय द्विवेदी ने कहा कि संगठन द्वारा सरकार से पत्रकारों को आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।
बैठक में प्रदेश एवं विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने संगठन की एकजुटता, पत्रकारों की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों को लेकर अपने-अपने विचार रखे और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top