आज भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 10 हजार एफपीओ के द्वारा संचालित एफ एफ पी ओ का सहवानगी प्रशिक्षण संस्थान ट्रास्ट छठा मील सीतापुर रोड लखनऊ में मत्स्य फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों के निदेशको , मुख्य कार्यकारी अधिकारीयो की दो दिवसीय ट्रेनिग मत्स्य पालन विभाग के पूर्व वरिष्ठ साइंटिस्ट अधिकारी ए के यादव जी ने मछली पालन के बारे में जानकारी दी।
और तालाबों के रखरखाव मछली उत्पादन मछलियों में आने वाली बीमारियों एवं उन्नतशील बीजों के माध्यम से अधिक मछली का उत्पादन करने के लिए कई जानकारियां दी बांगरमऊ फिश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मछुआरों की आमदनी दूना करने के लिए यह एफ एफ पी ओ का निर्माण लघु कृषि व्यापार संघ के अंतर्गत किया गया है।और हम लोग 1000 किसानों को जोड़कर मत्स्य पालन तकनीकी ढंग से कर अधिक मछली उत्पादन करना है जिससे कम लागत में अधिक लाभ हो और जो बिचौलिया हैं मछली का पूरा लाभ मत्स्य पालकों को नहीं मिल पाता है बिचौलियों खा जाते हैं अब उत्तर प्रदेश में फिश फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों के डायरेक्ट मछली पलकों को सीधा जोड़कर उन्हे डायरेक्ट लाभ मिलेगा।