“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे बड़े फूड एग्रीगेटर ऐप्स में से एक के संस्थापक दीपिंदर गोयल की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट पर श्री गोयल का वीडियो साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत बुलंदी पर पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि श्री गोयल का जीवन सफर असंख्य युवाओं को उद्यमिता के सपने साकार करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स को फलने-फूलने के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”