राजधानी के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आज संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने समागम आर्ट फेस्ट-2024 का उद्घाटन किया। पांच दिवसीय इस आर्ट फेस्ट में देश के जाने-माने चित्रकारों की कलाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर श्री मोहन ने कहा कि इस आर्ट फेस्ट का उद्देश्य चित्रकारों की कलाओं को एक बढ़ा मंच देना और बाजार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के सभी चित्राकारों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में 27 मई तक लोग इस आर्ट फेस्ट को देख सकते हैं।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी के महानिदेशक संजीव किशोर गौतम, पदमश्री अवार्ड से सम्मानित श्याम शर्मा और कई वरिष्ठ चित्रकार शामिल हुए।