कश्यप सन्देश

kashyap-sandesh
10 September 2024

ट्रेंडिंग

माननीय शोभाराम कश्यप: बुन्देलखण्ड के पर्यावरण योद्धा और समाज सेवी: संतोष रायकवार की क़लम से
महान विभूति: महराज शिवपाल निषाद नाहर का अवसान
आगरा में एटौरा देवी मेले का आयोजन 11 और 12 सितंबर को, निषाद कश्यप समाज के लिए गौरवशाली परंपरा
मल्लाह जाति: अपराधी जनजातियों का कलंक और पहचान की तलाश: मनोज कुमार मछवारा की कलम से
राष्ट्रीय सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन मेंआदिवासी कश्यप कहार निषाद समुदाय की एकजुटता पर जोर
समतामूलक और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना: सर्वेश कुमार "फिशर" की कलम से
राजनीति का परिदृश्य: राम सिंह "राम" कश्यप की कलम से

भारत में मंदिरों की कमाई :सुखलाल निषाद की कलम से

कानपुर श्री सुखलाल निषाद जी द्वारा लिखित लेख में भारत में पाए जाने वाले मंदिर एवं तीर्थ स्थलों पर चढ़ने के रूप में एक मोटी रकम इकट्ठा होती है परंतु इस रकम का लेखा-जोखा क्या है किस काम में उपयोग में लाया जाता है इस पर भी सरकार से मंदिर के महंत वह मठाधीशों से इतनी बड़ी धनराशि का हिसाब किताब होना चाहिए भारत में भारत में करीब 6 लाख मंदिर हैं, आप उनकी आय का अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसे मंदिरों में ट्रस्टी ज़्यादातर ब्राह्मण होते हैं। वे न तो महिलाओं को पुजारी बनाते हैं और न ही किसी दलित या आदिवासी को। इतना भेदभाव क्यों है?

भारत में कुछ मन्दिरों की एक महिना की कमाई के ये आंकड़े आपको सोचने को मजबूर कर देंगे-

  1. एक मां की कमाई तिरुपति बालाजी एक (1) हजार 325 करोड़ 2. वैष्णोंदेवी* 400 करोड़ 3. रामकृष्ण मिशन 200 करोड़ 4. जगनाथपुरी 160 करोड़
    5.शिर्डी सांईबाबा* 100 करोड़
  2. द्वारकाधीश * 50 करोड़
  3. सिद्धी विनायक * 27 करोड़
  4. वैधनाथ धाम देवगढ 40 करोड़
  5. अंबाजी गुजरात40 करोड़
    10.त्रावणकोर 35 करोड़
    11 अयोध्या * 140 करोड़
  6. काली माता मन्दिर कोलकाता 250 करोड़ 13. पदमनाभन 5 करोड़
  7. सालासर बालाजी 300 करोड़

इसके अलावा भारत के छोटे बड़े मन्दिरों की सालाना आय 280 लाख करोड़ और भारत का कुल बजट 15 लाख करोड़ ।

  • अगर हर आदमी इन मन्दिरों में चढावा ना चढाए और किसी गरीब असहाय की मदद करे तोभारत से गरीबी महज तीन साल मे हट सकती है।याद रहे भगवान तो केवल आपके प्रेम श्रद्धा भाव प्यार का भूखा है, उसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।
  • एक तरफ़ तो भगवान को दाता कहते हो दूसरी तरफ़ मंदिरो मे पैसे चढा कर उसी भगवान
    को भिखारी बना रखा है।
  • वैसे भी आपके उस पैसे से भगवान नही पुजारी मौज उडा रहा है।* शेयर करे अगर आप सहमत है और भारत से गरीबी खत्म करना चाहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top