कश्यप सन्देश

2 November 2024

ट्रेंडिंग

दीपावली के दिन दर्दनाक हादसा: कैमूर में गैस सिलेंडर लीक होने से सिंधु केवट की पत्नी किरन देवी और उनका पुत्र गोलू कुमार की मौत
कुछमुछ में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम: समाज की प्रगति के लिए एकजुटता का आह्वान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 22वां स्थापना दिवस कानपुर देहात में धूमधाम से मनाया गया
सिधौली में हुआ 40 फीट के रावण का भव्य दहन : संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ सीतापुर, कश्यप संदेश
मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति को मिली सहमति, महुआ की शराब को हेरिटेज(सांस्कृतिक धरोहर) का दर्जा
तुरैहा मछुआ समाज की बैठक, समाज को संगठित और सशक्त करने पर जोर

57 वीं जयन्ती पर याद किये गए पूर्व सांसद एवं समाज सेवी स्व. दीपक कुमार

कानपुर जाजमऊ क्षेत्र स्थित मनोहर लाल महाविद्यालय में 04. अक्टूबर दिन शुकवार पूर्व सांसद स्व.दीपक कुमार की 57 वीं बड़े ही धूमधाम से । मनाई गयी।कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व विधायक एडवोकेट रामकुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय दीपक कुमार के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्व० मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद पूर्व मंत्री पशुधन एवं मत्स्य उ०प्र०, संस्थापक अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष NAF एवं स्व० गंगाश्री देवी के कनिष्ठ पुत्र, रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया पूर्व विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा व राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन के अनुज व डा० अभिनव कुमार पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी 165 उन्नाव विधानसभा के पिता स्व० दीपक कुमार पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद विन्द कश्यप एकता समता महासभा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन की 57 वीं जयन्ती में अमिताभ बाजपेई विधायक, मो० हसन रूमी विधायक, राजाराम पाल पूर्व सांसद जगराम सिंह यादव पूर्व विधायक, मुनीद्र शुक्ला पूर्व विधायक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ग्रामीण कानपुर, पूर्व विधायक सतीश निगम योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, श्रीमती अंजिला वर्मा पूर्व पार्षद, मदन लाल भाटिया पूर्व पार्षद, अशोक केशरवानी पूर्व पार्षद, ललित मोहन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद, प्रबंधक सुखलाल निषाद बीएसपी की महानगर अध्यक्ष राम नारायण निषाद राम सजीवन निषाद राजेश कश्यप पत्रकार राम जी निषाद, संजय निषाद सुमित राजनैतिक सामाजिक एवं गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक रामकुमार ने कहा कि स्व० दीपक कुमार प्रारम्भ से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वर्ष 1989 में नगर महापालिका कानपुर के वार्ड नं0 48 के सभासद चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए। वर्ष 1994 में पिता श्री मनोहर लाल एड०, मंत्री उ०प्र०, पूर्व सांसद के निधन के बाद सक्रिय रूप से समाज सेवा एवं राजनीति में पूर्ण रूप से जुड़े व त्त्व० पिता के निधन से पद रिक्त उन्नाव विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 1995 के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी से लड़े तथा भारी मतों से विजयी हुए। वर्ष 1996 में दुबारा उन्नाव विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से लड़े तथा भारी मतों से विजयी हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top