कश्यप सन्देश

6 February 2025

ट्रेंडिंग

अमेठी में सहकार भारती के 47 वें स्थापना पर प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ का हुआ भव्य स्वगत

अमेठी मुख्यालय गौरीगंज में सहकार भारती का 47 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में जिला सहकारी संघ गौरीगंज के कार्यालय पर एक सभा का भी आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि माननीय कैलाश नाथ निषाद प्रदेश मंत्री /राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहकार भारती उत्तर प्रदेश का फूल मालाओं से भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सहकार भारती के संस्थापक परम श्रद्धेय लक्ष्मण राव ईमानदार जी एवं भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कैलाश नाथ निषाद प्रदेश मंत्री एवं विभाग संयोजक पंकज शर्मा जी , मित्रसेन वर्मा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विभाग अमेठी को 21 किलो की माला पहनकर जिला अध्यक्ष राजू कश्यप ,रमेश चंद्र गौड़, दिनेश सिंह ने भव्य स्वागत किया निषाद जी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा सहकार भारती एकमात्र भारत में ऐसा संगठन है जो लोगों को आपस में मिलजुल कर काम करने के लिए प्रेरित करता है एवं आर्थिक सेक्टर में लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य करता है सहकार भारती के माध्यम से सहकारिता क्षेत्र में नई समितियां का गठन करना पुरानी समितियां का जो किन्हीं परिस्थितियों में बंद हुई है उनका पुनरुद्धार कराकर संचालन करना किसानों की आमदनी को दूनी करने के लिए एफपीओ , एफ एफ पी ओ, मत्स्य जीवी सहकारी समितियां बनाकर किसानों को स्वरोजगार बनाना विगत वर्ष में सहकार भारती के माध्यम से 40 एफपीओ 57 मत्स्य जीवी सहकारी समितियां को बनाकर हजारों किसानों को जोड़ने का काम किया गया लोगों को सहकार भारती संगठन से जुड़ने का भी आवाहन करते हुए मजबूती प्रदान करने को कहा प्रदेश मंत्री माननीय कैलाश निषाद ने लोगों को एक मूल मंत्र भी बताया! बिना संस्कार नहीं सहकार!! बिना सहकार नहीं उधर !! विशिष्ट अतिथि विभागीय संयोजक मंडल अयोध्या सहकार भारती व सहकारिता विभाग के अधिकारी श्रीमान मित्रसेन वर्मा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता गौरीगंज जनपद अमेठी ने किसानों को सहकारिता विभाग के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और लोगों को अवगत कराया कि बिना सहकारिता के कोऑपरेटिव क्षेत्र में कोई भी काम संभव नहीं है इसलिए यह संगठन बनाया गया राजू कश्यप जिला अध्यक्ष सहकार भारतीय अमेठी ने किसानों को सहकारिता के माध्यम से मत्स्य पलकों को कैसे रोजगार मिले इसके बारे में भी अवगत कराया दिनेश कुमार सिंह संगठन प्रमुख अमेठी रमेश चंद्र गौड़ महामंत्री अमेठी अंजू गौड़ महिला प्रमुख अध्यक्ष सहकार भारती सहकार भारती के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे। वही रमेश चंद्र गौड़ महामंत्री ने किसानो के विषय में चर्चाएं की और समाज में आर्थिक सुधार के लिए लोगों को संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top